Image

About Dham

मन्दिर श्री गिरधारी जी कर्कोटक तीर्थ किरोड़ी धाम

राजस्थान मे काफी तीर्थ-स्थान है जो अपने आप मे अपनी कहानी बयां करते है । इन्ही मे से एक है झुन्झुनूं जिले की चिराणा पंचायत का अरावली की पहाडियों से घिरा तीर्थ स्थल “किरोडी धाम”

ऐतिहासिक विवरण:
अगर हम बात करे किरोडी धाम की तो “पदमपुराण’ मे किरोडी का उल्लेख तीर्थ के रूप मे किया गया है । ककोर्टक नामक नाग ने सघन वृक्षावली व झरनों के मध्य यहां तपस्या की थी । कुलीन वंश के इस तपस्वी नाग को तपश्चर्या के दौरान रिषी द्वारा वरदान प्रदान किया तथा इस तीर्थ को कर्कोटिक तीर्थ नाम भी दिया ।

प्रकृति की अदभुद् देन किरोडी धाम मे पाण्डवो की माता कुन्ति की चरण पादुकायें गर्म जल के कुण्ड पर आज भी स्थित है तथा कुण्डो मे शीतल व गर्म जल का प्रवाह निरन्तर बना रहता है अब एक कुण्ड मे शीतल तथा दूसरे कुण्ड मे गर्म जल विद्यमान है । किरोडी मे एक ही स्थान पर गर्म व ठंडे जल कुण्डो मे विभाजित कर दिया गया । अरावली की पहाडियों मे प्रकृती की गोद मे बसा है किरोडी तीर्थ
किरोडी मे प्रसिद्ध मंदिर श्री गिरधारी जी का है ।

TEMPLE

कर्कोटक तीर्थ किरोड़ी धाम दर्शन

Image

किरोडी मे प्रसिद्ध मंदिर श्री गिरधारी जी का है । इसका निर्माण संवत् 1652 से 1684 के बीच हुआ तत्पश्चात वैशाख सुदी तृतिया (अक्षय त्रितिया) सवंत 1684 को मुर्ति स्थापना हुई । मंदिर मे भगवान कृष्ण व राधा की काली व सफेद चित्ताकर्षक मुर्तियां विराजमान है

Image

प्रकृति की अदभुद् देन किरोडी धाम मे पाण्डवो की माता कुन्ति की चरण पादुकायें गर्म जल के कुण्ड पर आज भी स्थित है तथा कुण्डो मे शीतल व गर्म जल का प्रवाह निरन्तर बना रहता है अब एक कुण्ड मे शीतल तथा दूसरे कुण्ड मे गर्म जल विद्यमान है ।

Image

शेखावाटी का आबू तीर्थ-स्थल एवं प्रकृति की गोद मे स्थित किरोड़ीधाम मे पवनमाई श्री गंगा माता का बहुत ही सुंदर मंदिर विद्यमान है जो दोनों कुंडो और श्री गिरधारीजी महाराज मन्दिर के सामने ही बना है

Image

ककोर्टक नामक नाग ने सघन वृक्षावली व झरनों के मध्य यहां तपस्या की थी, तथा पाण्डवो की माता कुन्ती ने अपने मानसिक विवाद के निवारण के लिये किरोडी तीर्थ मे तपस्या प्रारम्भ की थी

/

GALLERY

अरावली की पहाडियों मे प्रकृती की गोद मे बसा है किरोडी तीर्थ
शेखावाटी का आबू तीर्थ-स्थल किरोडी धाम लोहार्गल की चोबीस कोसीय परिक्रमा का प्रथम पडाव है। प्राकृतिक दृश्यावली यहां का सुरम्य वातावरण हरियाली से लदे पहाड बहुत ही मनमोहक है यहा देशी-विदेशी पर्यटक आते रहते है ।
Image
श्री हरीश जी महाराज

महन्त महाराज

Image
श्री गणेश जी

महन्त महाराज

महन्त महाराज


महन्त श्री हरीश जी महाराज

महंत श्री महाराज बताते है की पिछली चार पीढ़ियों से वह इस मंदिर धाम की सेवा करते आ रहे हैं, महंत महाराज बताते है कि वर्तमान में यहाँ लगभग पाँच सौ परिवार निवास करते है जो सभी मन्दिर कार्यक्रमों मे सहयोह देते हैं। किरोड़ी धाम मे श्री गिरधारी जी महाराज के मन्दिर के अलावा गंगा मटा मन्दिर, बरखण्डी बाबा का आश्रम व हनुमान मंदिर भी है यहां कल्पवृक्ष के पेड़ है जहां कई लोग दर्शन करने आते है ।

महन्त श्री गणेश जी महाराज

श्री गणेश जी महाराज के अनुसार इसका निर्माण संवत् 1652 से 1684 के बीच हुआ तत्पश्चात वैशाख सुदी तृतिया (अक्षय त्रितिया) सवंत 1684 को मुर्ति स्थापना हुई । मंदिर मे भगवान कृष्ण व राधा की काली व सफेद चित्ताकर्षक मुर्तियां विराजमान है मन्दिर व्यवस्था हेतु लगभग 250 बीघा जमीन जागीर के रूप मे प्रदान की गई । किरोडी राजस्थान के सीकर-नीमकाथाना-दिल्ली रोड पर रोड से पांच किलोमीटर अंदर की तरफ स्थित है ।